अगले टेस्ट मैच में टीम से बाहर हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

img

नई दिल्ली ।। इस बात में कोई दोराय नहीं कि विराट कोहली मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाकर कोहली ने बता दिया कि आखिर उन्हें क्यों बेस्ट कहा जाता है। टेस्ट सीरीज होने से पहले विराट कोहली पर इंग्लैंड में फ्लॉप होने का बोझ था।

लेकिन, उन्होंने 149 रनों की पार खेलकर अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया। कोहली के शतक की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में 274 रन बनाने में सफल रही। वरना, जिस तरह से भारत के टॉप ऑर्डर ने परफॉर्म किया था। उस लिहाज से भारत की टीम 200 रन भी न बना पाती। लेकिन, हमेशा की तरह कोहली संकटमोचक साबित हुए और भारत की लाज रख ली।

पढ़िए- जब 2 बच्चों की माँ पर आया शिखर धवन का दिल, ऐसे शुरू हुई थी लव की Second Inning

जब दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 194 रनों का टारगेट दिया। तो उम्मीद की जा रही थी कि सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देंगे। लेकिन, न तो शिखर धवन ने रन बनाए और न ही मुरली विजय ने। यहाँ तक कि केएल राहुल भी ऐन वक्त पर धोखा देकर पवेलियन लौट गये। जिसके बाद टीम का एक बार फिर से पूरा प्रेशर कप्तान कोहली के कंधों पर आ गिरा और इस बार उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाला।

पढ़िए- टीम इंडिया को मिला शाहिद अफरीदी जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, 32 गेंदो में लगा चुका हैं शतक

तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक कोहली 43 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन, सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा? इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का सस्ते में लौट जाने का इतिहास पुराना रहा है। 2014 की टेस्ट सीरीज में भी यही हाल था। तब सिर्फ मुरली विजय का डंका बजा था और उन्होने 402 रन ठोके थे।

इस बार विराट कोहली भी वही काम कर रहे हैं। टीम का सारा बोझ अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं। लेकिन, इस समस्या का हल बहुत जल्द ही टीम इंडिया के मैनेजमेंट और खुद कोच रवि शास्त्री को निकालना होगा। वरना, इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड की टीम आगे मौका नहीं देने वाली है। और वैसे भी इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराना बच्चों का खेल नहीं है।

फोटोः फाइल

Related News