इस दिग्गज लेग स्पिनर का हुआ निधन, शोक में क्रिकेट जगत

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अब्दुल कादिर का शुक्रवार को लाहौर में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। जन्म 15 सितंबर 1955 को जन्मे कादिर ने 63 की उम्र में अंतिम सांस ली। अब्दुल कादिर के परिवार में पत्नी, 4 बेटे और एक बेटी हैं।

उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से कादिर ने कुल 67 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले थे। टेस्‍ट में कादिर के नाम कुल 236 जबकि वनडे में 132 विकेट हैं।

पढ़िए-समय आने पर संन्यास के कारणों का खुलासा करेंगे युवराज सिंह!

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उनके निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि अब्दुल कादिर का निधन हैरान करने वाला है. दो साल पहले वह हमेशा की तरह ऊर्जा से भरपूर थे. एक चैंपियन गेंदबाज, महान इंसान, आप हमेशा के लिए याद आएंगे. परिवार के साथ सहानुभूति.’ वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी अब्दुल कादिर के निधन पर शोक जताया है।

फोटो- फाइल

Related News