क्रिकेट का वो रिकॉर्ड जिसे सचिन, सहवाग और गांगुली भी नहीं बना पाए इस खिलाड़ी ने बना दिया!

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां टी-20 और वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आयोजन होना है। टीम इंडिया का बेहद उम्दा प्रदर्शन टी-20 और वनडे सीरीज में देखने को मिली।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज में दो शतक लगाते हुए एक ओर जहां अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 43वां शतक पूरा किया उसी के साथ एक बेहद अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पढ़िए-सन्यास की खबरों पर भड़का दुनिया का सबसे आक्रमक बल्लेबाज!

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन, सहवाग और गांगुली जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने भी एक दशक के अंदर बीस हजार रनों का आंकड़ा नहीं छुआ। वहीं पर विराट कोहली ये अनोखा कारनामा अपने नाम करते हुए दिखाई दे और पिछले एक दशक में 20000 रनों का आंकड़ा पार करते हुए क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया।

कोहली ऐसा करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बने। तीसरे और आखिरी वनडे में विराट कोहली ने टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के विरूद्ध 6 विकेट से जीत दिलाई और इसी के साथ ये अनोखा कारनामा नाम दर्ज किया। विराट कोहली जल्द ही सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News