एक्ट्रेस जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर बीजेपी के मुस्लिम नेता ने दिया ये बयान, बोले- ये फैसला…

img

नई दिल्ली ।। फेमस फिल्म दंगल से अपने करीयर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने एक काफी निजी फ़ैसले के बाद बॉलीवु़ड को अलविदा कह दिया। देश में यूं तो बहुत सी परेशानियां हैं, लेकिन हमारे देश का मीडिया और नेता इस मामले पर कुछ अधिक ही परेशान हैं। अब इस मामले में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बयान दिया है।

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जायरा ने ये कदम दबाव में उठाया है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ऐसी कोई पाबं’दी नहीं है। बता दें आमिर खान के साथ ‘दंगल’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया है। एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर सोशल मीडिया पर बहस तेज़ हो गयी है। बॉलीवुड से दूर जाने का एलान ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर की है।

पढ़िए-यदि आपका भी है देश के इस बड़े बैंक में खाता तो हो जाइए खुश, आज हो गया ये बड़ा ऐलान…

उनका कहना है कि इस फील्ड में मुझे बेहद प्यार,साथ और प्रशंसा मिली,लेकिन यह मुझे अज्ञानता की राह पर भी ले जा रही थी। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है। मेरे मजहब के साथ मेरे रिश्तों को ख’तरा पहुंचा रहा था। वहीं शहनवाज़ हुसैन ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां पर मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे कथित फतवे पर भी सवाल उठाए हैं। आप को बता दे नुसरत जहां पर दारुल उलूम देवबंद ने एक ब्यान ज़ारी कर कहा है उसने नुसरत जहां पर कोई फतवा दिया नहीं है।

डीजीसीए

वही शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में एक-दूसरे की परंपराओं को अपनाया जाता है और सिंदूर लगाना सुहाग की निशानी है। शहनवाज़ हुसैन का ये बयान तब आया है, जब नुरसत जहां पर सिंदूर लगाने के लिए फतवा जारी किया गया था। टीएमसी सांसद नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनकर और सिंदूर लगाकर संसद में जाने पर उनकी फोटो इंटरनेट में वायरल हो गई थी।

फोटोः फाइल

Related News