हमले का जवाब देने के लिए दुश्मन देश ने भेजा लड़ाकू जहाज, लेकिन हिंदुस्तान की तैयारी देखकर भागा

img

नई दिल्ली ।। इंडियन एयर फोर्स ने आज पाकिस्तान में बमबारी करके कई आतंकी ठिकानों को तबाह किये हैं। इस हमले से पाकिस्तान में हडकंप मच गया है।

पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के हमले का जवाब देने के लिए अपने F-16 लड़ाकू विमान भेजे लेकिन हिंदुस्तान की तैयारी देखकर F-16 विमान वापस लौट गया, अगर पाकिस्तान का लड़ाकू विमान जरा-सा भी हिंदुस्तानी विमान मिराज के नजदीक आता तो दूसरा मिराज विमान लेजर गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तान विमान के टुकड़े टुकड़े कर देता।

पढ़िए- पाकिस्तान से आई ये बड़ी खबर, इमरान सरकार करने जा रही है यह बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि आज सुबह वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ा हमला किया। ये हमले तीन स्थानों – बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में किये गए, लगभग 8-10 आतंकियों ठिकानों को नष्ट किया गया है, इस कार्यवाही में 12 मिराज-2000 विमानों ने भाग लिया, करीब 100-100 किलो के 10 बम गिराये गये और कुल 1000 किलो बम गिराए गए।

इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों के मरने की खबर आ रही है लेकिन बम बड़े होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह भी खबर आयी है कि जैशे मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बहावलपुर से हटाकर किया गुफा में छुपा दिया गया है, पाकिस्तान को डर है कि मसूद अजहर को ख़त्म करने के लिए हिंदुस्तान कहीं भी बम गिरा सकता है।

फोटो- फाइल

Related News