img

www.upkiran.org

नई दिल्ली।।राहुल गाँधी को गुजरात विधानसभा चुनाव से ही कांग्रेस अध्यक्ष पद की की कमान देने की तैयारी शुरू हो गई है। अनुसार, सोनिया ने 20 नवंबर को कांग्रेस कार्य-समिति (CWC) की बैठक बुलाई है।यह बैठक सुबह 10.30 बजे होगी जिसमें राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने पर मुहर लगायी जायेगी। सोनिया गांधी की ओर से CWC की बैठक बुलाये जाने के साथ ही राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है।

राहुल गाँधी की सादगी बनी चर्चा का विषय, कंधें पर टंगे इस बैग ने बदल दी इमेज

CWC की इस बैठक में तय होने के बाद पार्टी-अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल घोषित किया जायेगा। पार्टी अध्यक्ष के चुनाव का यह शेड्यूडल 10 से 15 दिन का होगा, उसमें नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तक किसी और के चुनाव नहीं लड़ने की स्तिथि में राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर मुहर लग जायेगी। सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी और के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है,स्पष्ट है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगा।

राहुल गांधी के ख्वाब को पूरा करने में जुटी ये लड़की

उम्मीद जतायी जा रही है कि राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष बन जायेंगे। इसके पहले एक न्यूज़ चैनल ने गुजरात चुनाव प्रचार में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्द ही पार्टी की कमान सौंपे जाने की खबर दिखायी थी।

Óñ¿Óñ┐Óñ░ÓÑìÓñ¡Óñ»Óñ¥-ÓñòÓñ¥ÓñéÓñí: Óñ¬ÓÑÇÓÑ£Óñ┐ÓññÓñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ«Óñ¥Óñü Óñ¿ÓÑç Óñ░Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ▓ ÓñùÓñ¥ÓñüÓñºÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ¼ÓÑïÓñ▓Óñ¥…THANK YOU…Óñ¼ÓÑçÓñƒÓñ¥ Óñ¼Óñ¿ ÓñùÓñ»Óñ¥ Óñ¬Óñ¥Óñ»Óñ▓Óñƒ

--Advertisement--