नई दिल्ली।। फर्जी खबरें चलाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए संयुक्त अरब अमीरात की एम्बेसी ने
भारतीय मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी है। इसमें भारत के कई मीडिया संस्थान हैं जिनको कड़ी
चेतावनी मिली है। इसमें टाइम्स नाउ,जी न्यूज़ , जनसत्ता और अन्य मीडिया समूह शामिल हैं जिनपर फेक
खबरें चलाने का आरोप है।
www.upkiran.org
मामला UAE के प्रिन्स शेख मोहम्मद बिन जायेद से सम्बंधित है जिनके बारें में भारतीय मीडिया
द्वारा बड़े जोर-शोर से यह प्रचारित किया गया था कि उन्होंने पीएम मोदी की स्पीच के पहले ‘जय
श्री राम’ के नारे लगाए।
अमित शाह के विरुद्ध चार्जशीट फाइल करने वाला CBI अफसर पर CBI ने कसा शिकंजा
हालाँकि भारतीय मीडिया पर प्रसारित इन खबरों को लेकर UAE के भारतीय दूतावास ने खंडन भी
किया है लेकिन इस खबर को जिस तरह से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और उसे पीएम मोदी
की बड़ी उपलब्धि करार दिया गया उसको लेकर UAE मीडिया ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Fake news: Viral video clip in Indian media spreads false propaganda https://t.co/liJwFRjNtR
— UAE Embassy-Newdelhi (@UAEembassyIndia) February 12, 2018
गौरतलब है कि प्रिन्स मोहम्मद जायेद UAE के शक्तिशाली प्रिन्स माने जाते हैं और उन्हें वहां
की सेना डिप्टी कमांडर का भी ओहदा प्राप्त है।
खुलासाः सलमान इस हिरोईन से करते थे सच्चा प्यार, करना चाहते थे शादी लेकिन…
बता दें कि भाजपा समर्थक वर्ग ने इसे पीएम मोदी की शक्तिशाली छवि होने के सबूत के तौर पर
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब वायरल किया।
--Advertisement--