BJP ने खेला दलित-कार्ड, सीएम योगी ने बदला डॉ अम्बेडकर का…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.

लखनऊ ।। यूपी की योगी सरकार ने सभी सरकारी कायार्लयों में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की फोटो टांगने के निर्देश देने के बाद अब उनका पूरा नाम ‘डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर’ लिखने का आदेश दिया है।

तो वहीं सरकारी सूत्रों ने आज यहां बताया कि अभिलेखों में अब डॉ अम्बेडकर का पूरा नाम डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आशय के निदेर्श जारी कर दिये गये हैं। डॉ अम्बेडकर के पिताजी का नाम रामजी अम्बेडकर था और वह अपने नाम के साथ पिताजी का नाम भी लिखते थे।

पढ़िए- शत्रुघ्न सिन्हा देंगे BJP से इस्तीफा, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने बताया कि डॉ अम्बेडकर स्वयं अपना नाम डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर लिखते थे। इसलिये सरकार ने तय किया है कि जो व्यक्ति जिस तरह अपना नाम लिखता है, उसका नाम उसी तरह लिखा जाना चाहिये।

पढ़िए- अखिलेश यादव के करीबी MLC ने आरक्षण को लेकर योगी सरकार से किया बड़ा सवाल, कहा…

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी विभागों के सभी कायार्लयों में डॉ भीमराव की फोटो लगाने के निदेर्श दिये थे।

तो वहीं सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दलितों के लिये कुछ भी नहीं किया है, लेकिन दलितों के आदर्श डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर उनका वोट हासिल करना चाहती है। उत्तम ने कहा कि दलित इस बहकावे में आने वाले नहीं हैं। दलितों को भाजपा के बारे में
सब पता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÁÓñ░ÓÑìÓñÀ 2019 ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñçÓñ© ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ ÓñòÓñ░Óñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñÂÓñ┐ÓñòÓñ©ÓÑìÓññ, Óñ©ÓÑéÓñ¬ÓÑ£Óñ¥ Óñ©Óñ¥Óñ½

Related News