वैलेंटाइन डे को लेकर ये स्कूल बच्चों को दिला रहा है शपथ, नहीं करनी Love Marriage

img

अजब-गजब ।। वैलेंटाइन डे के मौके पर गुजरात के स्कूल छात्रों को लव ना करने की शपथ दिलाई जा रही है। ताकी कोई भी छात्र अपने मां-बाप की इच्छा के खिलाफ ना जाए और Arranged Marriage करें। इस शपथ ग्रहण में स्कूल के करीब 10 हज़ार छात्र और छात्राएं शामिल होंगे। इस शपथ में इन छात्रों से यह शपथ दिलाई जाएगी कि वो अपने मां-बाप की इच्छा के बिना शादी नहीं करेंगे।

ये स्कूल गुजरात के सूरत शहर में मौजूद हैं। खबर के अनुसार, ये छात्र ऐसे लड़के या लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं रहेंगे, जो उनके माता-पिता को पसंद ना हो। इसी वजह से ये बच्चे सिर्फ उन्ही साथी से शादी करेंगे जो इनके मम्मी-पापा पसंद करेंगे।

पढ़िए- अपने घर के दरवाजे पर लगा दें ये पेड़, फिर देखिए चमत्कार कभी ना होगी धन की समस्या

सूरत में चलाई जा रही एक हास्यमेव जयते नाम की संस्था ये शपथ दिला रही है। इसे चलाने वाले कमलेश मसालावाला का कहना है कि सूरत में मौजूद 12 स्कूलों के करीब 10 हज़ार से ज्यादा छात्रों को वैलेंटाइन्स डे पर यह शपथ दिलाई जाएगी।

इनका आगे कहना है कि इस पहल का मकसद माता-पिता के मार्गदर्शन की अहमियत को याद दिलाना है। क्योंकि युवा आवेग में आकर Love Marriage कर लेते हैं और ऐसे रिश्तों की उम्र बहुत छोटी होती है। 14 फरवरी को पंद्रह स्कूल और कॉलेज में ये शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ कवि मुकुल चौकसी ने खुद लिखी है, जो इस इवेंट के सह आयोजकों में से एक हैं।

फोटो- फाइल

Related News