इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचा विजय माल्या, लोगों ने कर दी ऐसी ‘धुलाई’ कि…

img

उत्तराखंड ।। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते रविवार को लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्डकप क्रिकेट मैच को देखने पहुंचे भगोड़े विजय माल्या को अपमानजनक हालात का सामना करना पड़ा।

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में भगोड़े माल्या को कुछ दर्शक ‘तुम चोर हो’ कहते नजर आए। वीडियो में विजय माल्या ये सुनकर वहां से निकलने की कोशिश करते हुए दिखे। आपको बता दें कि किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मालिक को हिंदुस्तान के प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ रहा है, जहां वह धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में वांछित है। उस पर 9 हजार करोड़ रुपए की धोखधाड़ी का आरोप है।

पढ़िए-हिंदुस्तान की वजह से बौखलाया पाकिस्तान, हो गया इतने करोड़ का नुकसान…

वायरल वीडियो में, विजय माल्या “चोर है (आप एक चोर हैं)” के नारे सुनाई दिए। तो वहीं कुछ लोगों ने माल्या को घेर लिया। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई। माल्या इसे नजरअंदाज करके आगे निकल गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यहां खेल देखने के लिए आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई में होने वाली अगली सुनवाई के लिए तैयारी चल रही है।

ऐसा नहीं है कि शराब व्यापारी विजय माल्या पहली बार किसी स्पोर्ट्स इवेंट को देखने पहुंचा हो। माल्या को इंग्लैंड में कई बार क्रिकेट और टेनिस के मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद देखा गया है। कई बार तो मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने माल्या के विरूद्ध हूटिंग तक की है, जिसकी वजह से विजय माल्या को मैच बीच में छोड़कर जाना पड़ा।

फोटो- फाइल

Related News