
नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की तरह खुलकर बयान भी देते हैं। सहवाग ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले को भारतीय टीम का सेलेक्टर बनाने की बात कह डाली।
कार्यक्रम में जब सहवाग से यह सवाल किया गया कि भारतीय टीम का सेलेक्टर किसे होना चाहिए तो इसपर उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाल सकते हैं।
पढ़िए- कोच रवि शास्त्री की साजिश के शिकार हुए रोहित शर्मा, कोहली के खातिर रोहित हुए टीम से बाहर
वीरेंद्र सहवाग ने अपने बयान में कहा कि अनिल कुंबले के अंदर खिलाड़ियों को जोश और आत्मविश्वास से भरना आता है, हालांकि बीसीसीआई को चीफ सेलेक्टर की सैलरी में इजाफा करना चाहिए। सहवाग ने बयान दिया, अनिल कुंबले चीफ सेलेक्टर पद के सही दावेदार हैं, वो सचिन, गांगुली और द्रविड़ जैसे दिग्गजों के साथ खेल चुके हैं और बतौर कोच उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया है।
हालांकि सहवाग ने साथ में ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुंबले मुख्य चयनकर्ता बनेंगे क्योंकि सैलरी बेहद कम है। सहवाग ने कहा, बीसीसीआई अगर चीफ सेलेक्टर की सैलरी बढ़ाते हैं तो कई खिलाड़ी इस पद पर काम करने के लिए इच्छुक होंगे।
वीरेंद्र सहवाग से जब पूछा गया कि क्या वो खुद चीफ सेलेक्टर बनना चाहेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें बंदिशें पसंद नहीं हैं। सहवाग ने बयान दिया, मैं अपना कॉलम लिखता हूं, टीवी पर भी आता हूं इसलिए बतौर सेलेक्टर मुझपर बंदिशें होंगी।
फोटो- फाइल
--Advertisement--