ये हैं तीन वजहें जिनसे आपका व्हाट्सअप हो सकता है हैक !

img

इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp ने हाल ही में भारत में फेक न्यूज को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। कंपनी ने अपने फॉरवर्ड मैसेज की संख्या को घटाकर देश में पांच कर दिया है, जबकि पहले यह संख्या 20 थी। अन्य देशों में अभी भी फॉरवर्ड मैसेज की लिमिट 20 ही है।

Whatsapp can be hacked

माना जा रहा है कि Whatsapp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को और सिक्योर बनाने के लिए काम कर रहा है। लेकिन कुछ शोधकर्ताओं ने एप में कुछ लूपहोल्स ढूंढ निकाले हैं।

चेकप्वाइंट के शोधकर्ताओं ने Whatsapp के मैसेज को हैक करने के तरीके ढ़ूढें हैं। इनमें से कुछ मैसेजेस को वे मैनिपुलेट भी कर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने एक ब्लॉग में उन तीन तरीकों के बारे में बताया है, जिससे वे Whatsapp के मैसेजेस को हैक करके उसमें बदलाव कर सकते हैं। जानिए अगली स्लाइड में:

जानिए ये तरीके

1- हैकर्स किसी द्वारा Whatsapp पर किए गए रिप्लाई में बदलाव कर सकते हैं। ब्लॉग में बताया गया है कि अगर कोई मैसेज भेजता है तो फिर उसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। यह ऐसा ही है जैसे किसी ने कोई बात न बोली हो और जबरदस्ती उसके मुंह में वह बात डलवा दी गई हो।

2- किसी यूजर को एक ऐसे मैसेज को भेजना जिससे वह लगे कि ग्रुप में बातचीत हुई हो लेकिन असल में वह प्राइवेट चैट का मैसेज हो। हैकर्स ने ऐसा करके दिखाया है।

3- किसी ग्रुप में बातचीत के दौरान मैसेज रिप्लाई को कोट करते हुए भेजना जैसे सेंडर ग्रुप का हिस्सा हो। लेकिन असल में वह यूजर ग्रुप का हिस्सा भी नहीं था।

Related News