9 ओवर खेलकर पूरी टीम 6 रन पर ढेर, 10 खिलाड़ी जीरो पर हुए OUT!

img

नई दिल्ली ।। बल्लेबाज द्वारा बना केवल एक रन, 10 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं और पूरी टीम 6 रन पर ढेर। दूसरी टीम ने मात्र 4 गेंदों में 7 रन बनाकर 116 गेंद शेष रहते 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

ये मैच मंगलवार को रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में मेजबान रवांडा और माली की महिला टीमों के बीच खेला गया। क्विबुका टी-20 टूर्नामेंट में पहले खेलने उतरी माली की टीम 6 रन पर ऑल आउट हो गई।

पढ़िए-भुवनेश्वर से पूछा गया- कौन है विश्व का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, तो उन्होंने दिया ये जवाब

उसके लिए बल्ले से सिर्फ 1 रन ओपनर मरियम समाके ने 6 गेंदों में बनाया। पांच रन अतिरिक्त रहे। 10 बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौट गईं। रवांडा के लिए तेज गेंदबाज जोसीन नायरनकुंदीनेजा ने 2 ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट झटके। रवांडा ने एंटोनिएटी (2) और नायरनकुंदीनेजा (5) की बदौलत बिना विकेट खोए 4 गेंद में टारगेट हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि ये महिला टी20 क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड चाइना के नाम दर्ज था जो इसी साल दुबई के विरूद्ध जनवरी में बैंकॉक में 14 रन पर सिमट गई थी।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News