
उत्तर प्रदेश ।। रिश्तों को दागदार कर देने वाली एक घटना तब सामने आई, जब पुलिस ने एक हत्याकांस पर से पर्दा हटाया। युवक की हत्या करने में न केवल उसका सगे भांजे और उसके दोस्तों के नाम सामने आए, बल्कि मृतक की भाभी को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। मामी-भांजा के संबंधों के बारे में छोटे मामा को पता चलने पर रास्ते से हटाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। ये घटना यूपी के वाराणसी जिले की है।
दरअसल, 10 जून को वाराणसी के लोहता थाना में एक शख्स का शव मिला जिसकी पहचान बच्छवा गांव के रहने वाले रतन कुमार के रूप में की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रतन कुमार की हत्या होने की बात सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पढ़िए-महिला कांस्टेबल से जबरन बनाए अप्राकृतिक संबंध, कर डाली हालत नाजुक
पुलिस की मुताबिक, अभियुक्तों ने घटना के पीछे मामी और भांजे के बेपनाह प्यार की वजह बताई। बताया गया कि कलयुगी भांजे राहुल का सम्बन्ध उसके मामी से है। मामी के साथ राहुल के द्वारा गलत हरकत करते वक्त राहुल के छोटे मामा रतन ने देख लिया था। जिस वजह से दोनों में विवाद हुआ और उस वक्त राहुल ने गलती मान ली।
पढ़िएःसहारनपुर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिलीं 7 लड़कियां
उसके बाद राहुल ने अपने मामा के यहां जाना कम कर दिया। इसके बाद भी प्यार में अंधे मामी – भांजे के बीच बात फोन पर होती रही। दोनों ने मिलकर मामा रतन को रास्ते से हटाने के लिये योजना बनाई। प्लान के अंतर्गत राहुल ने अपने दोस्त सोनू और जयेंद्र से सम्पर्क किया और 9 जून को राहुल के गांव मे एक दोस्त की शादी में मामा रतन को बुलाया। भांजे का दोस्त सोनू ड्राइवर था और वह जिस मैजिक को चलाता था, उसे शादी में भाड़े पर तय कर ले गया। उसी गाड़ी में मामा – भांजे के साथ दोस्त भी बैठकर अनन्तपुर गांव बारात में गए।
मामा रतन को गाड़ी में बैठकर देर रात सरहरी गांव ले गये और सरहरी गांव की पुलिया के पास सुनसान स्थान पाकर पहले तो सभी ने रतन की पिटाई की, फिर रतन को ईंट-पत्थर से मारा। उसके बाद रतन नहीं मरा नहीं, तब सभी ने रतन पर मैजिक चढ़ा दी।
उसके बाद सभी रत़न को सड़क के किनारे छोड़कर बारात मे फिर शामिल हो गये। जब कुछ बारातियों में रतन के बारे मे पूछा तो आरोपियों ने टाल-मटोल कर दिया। मंगलवार को जब सभी शहर छोड़कर भागने की जुगाड़ में थे, तो पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
फोटो- प्रतीकात्मक
--Advertisement--