महिला डायरेक्टर ने बयां किया दर्द, बोली- महिलाओं से कहते थे मसाज करो और…

img

नई दिल्ली ।। वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक शोषण के खिलाफ चले कैंपेन MeToo के तहत एक और मामला सामने आया है। बागी-2 की सेकंड असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं तान्या पॉल सिंह ने फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर अदनान शेख पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।

तान्या ने टि्वटर पर इस पूरे वाकये को शेयर किया है। उन्होंने लिखा है “ये फिल्म बागी 2 की शुरुआत थी। राइटर और डायरेक्टर के साथ हुई एक मीटिंग में बीच में अदनान मेरे कपड़ों से छेड़छाड़ करने लगे। डायरेक्टर ये सब देख सकते थे, लेकिन उनके हाथ में नहीं था, क्योंकि मैं आगे की ओर थीं।” तान्या ने लिखा कि अदनान एक डराने वाले शख्स की तरह व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने मसाज करने को कहा और उनके शरीर को लेकर कमेंट करने लगे।

पढ़िए- हिरोईन बनने से पहले 2000 रुपए में ये काम करती थी परिणीति चोपड़ा, बयां किया दर्द

तान्या ने आगे कहा- शूट के आखिरी दिन मैं रिप्ड बैक के साथ टॉप पहने थी। वे बदतमीजी करने लगे और मेरे कपड़े खींचने लगे। इसके बाद मैंने गुस्से में उनसे कहा कि इस तरह दुर्व्यवहार करना बंद कर अपना काम करें। तान्या का कहना है कि अदनान दूसरी महिलाओं से भी मसाज करने को कहा करते थे। अदनान के साथ उनका अनुभव इतना बुरा रहा कि वे डिप्रेशन में चली गईं। अगले छह महीने तक इस घटना का असर उन पर रहा।

#MeToo मूवमेंट के लपेटे में अब संगीतकार अनु मलिक भी आ गए हैं। यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर सोनी चैनल ने उन्हें इंडियन आइडल 10 से बाहर करने का फैसला लिया है। अनु मलिक इस सीजन में अब इंडियन आइडल का हिस्सा नहीं होंगे। महिलाओं द्वारा मलिक पर लगाए गए आरोपों के बाद इंडियन आइडल सीजन 5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने हाल ही में कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनसे साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी

फोटो- फाइल

Related News