जेल से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है ये प्रत्याशी, मायावती से मांगा टिकट

img

मेरठ ।। बीती 2 April को यूपी के मेरठ जिले में हुए उपद्रव के आरोप में जेल में बंद पूर्व विधायक एवं बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

आपको बता दें कि मेयर पति योगेश वर्मा ने आज मेरठ जनपद में पेशी के दौरान कहा कि वह जेल से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी तैयारी वह जेल से ही कर रहे हैं। बसपा के पूर्व विधायक को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कचहरी में लाया गया।

पढ़िए- BJP के पूर्व MLC समेत 112 नेता बसपा में हुए शामिल, पार्टी में खुशी की लहर

इस दौरान कई थानों का भारी फोर्स तैनात किया गया था। कचहरी की हर ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी। बसपा के इस पूर्व विधायक पर प्रशासन ने रासुका लगा दी है। आज कोर्ट में उनकी पेशी थी।

जैसी पूर्व विधायक गाड़ी से उतरे पुलिस ने उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया। लेकिन हजारों की तदाद में उनके समर्थकों जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

पढ़िए- मुलायम सिंह ने दिया था इस महिला को दिया था बेटी का दर्जा, कर दी गयी बड़ी बेरहमी से हत्या

उन्होंने कहा कि वह जेल में रहकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। चुनाव कहां से लड़ेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि यह बहन मायावती तय करेंगी कि वे उन्हें कहां से लड़ाना चाहेंगी।

फोटोः फाइल

Related News