श्री लंका बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड से प्रेरित युवक भारत के इस राज्य में कर रहा था आतंकी हमले की साजिश…

img

नई दिल्ली ।। NIA ने श्री लंका में हुए धमाको के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के अनुयाई एक युवक को केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि श्री लंका ब्लास्ट के मास्टरमाइंड से प्रेरित यह शख्स आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा था।

NIA के प्रवक्ता ने बताया कि पलक्कड़ निवासी 29 वर्षीय रियास ए उर्फ रियास अबू बकर उर्फ अबू दुजाना को ISIS मॉडयूल मामले में रविवार को हिरासत में लिया गया, जिसे आज कोच्ची कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पढ़िए-पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के आगे किया ‘सरेंडर’, खूंखार आतंकी मसूद अजहर को लेकर किया ये ऐलान

NIA के प्रवक्ता ने आगे कहा कि पूछताछ के दौरान, रियास ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से अधिक वक्त से हाशिम के भाषणों/ वीडियो का अनुसरण कर रहा था। विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों को भी वह गौर से सुनता था। उन्होंने कहा कि उसने स्वीकार किया कि वह केरल में आत्मघाती हमले को अंजाम देना चाहता था।

इतना ही नहीं, पूछताछ के दौरान रियास ने खुलासा किया किया वह अब्दुल खयूम के संपर्क में भी था, जो वालापट्टनम ISIS केस में आरोपी है। अब्दुल खयूम को लेकर माना जा रहा है कि वह अभी सीरिया में है। बता दें कि श्री लंका ब्लास्ट का मास्टरमाइंड हाशिम जहराम नेशनल तौहीद जमात का नेता था, जिसे लेकर माना जा र हा है कि श्री लंका ब्लास्ट में 21 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।

फोटो- फाइल

Related News