www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। समाजवादी पार्टी का एक और फैसला योगी सरकार ने पलट दिया है। जिससे सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए है। जल निगम में सहायक अभियंता के 122 पदों पर पिछले साल हुई भर्तियां रद कर दी गई। यह भर्ती सपा सरकार में ठीक चुनाव से पहले दिसंबर में हुई थी।
पत्रकार को भाजपा नेताजी ने दी मादर चो… बहन… की गालियां, सुनिए ऑडियो
इन नियुक्तियों में 113 पद सहायक अभियंता सिविल,चार पद सहायक अभियंता कंप्यूटर और पांच पद सहायक अभियंता मकैनिकल के थे। भर्ती में गड़बड़ी के आरोप पर हाई कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे और जांच में आरोप सत्य निकले।
योगी सरकार की नाकामी का पत्र ऑक्सीजन ठेकेदार ने कर दिया जारी
इंजीनियर ऐ.के.गुप्ता ने शुक्रवार को 122 ऐई की बर्खास्तगी का फरमान जारी किया और कहा है कि इन सहायक अभियंताओं को दिए गए वेतन व भत्तों की रिकवरी नहीं होगी। साथ ही खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी बिना वित्त विभाग की स्वीकृति के नहीं की जाएगी।
ऐसे हुआ खुलासा
जांच में पाया गया कि अभ्यार्थी अहमद अली, कैलाश विश्वकर्मा, सामरा अहमद और मो. शम्स की कॉपियों में सभी के उत्तर एक से थे। नियुक्ति प्रक्रिया के लिए वित्त विभाग से अनुमोदन नहीं लिया और नगर विकास सचिव के आदेश के तहत नियुक्ति प्रक्रिया 13 दिसंबर को कम्पलीट होनी थी। लेकिन नहीं हुई और भर्ती के बाद इसका 6 मार्च को अनुमोदन कराया गया।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/6461
--Advertisement--