img

लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान युवाओं की टीम तो दिखी, लेकिन पार्टी के संरक्षक मंडल में डाले जाने से नाराज मुलायम ने दूरी ही बनाए रखी। घोषणा पत्र जारी होने के एक घंटे बाद कार्यालय के पिछले गेट से अंदर आए और अपने चैंबर में चले गए।

शिवपाल यादव और आजम खां भी घोषणा पत्र जारी होने के दौरान मौजूद नहीं रहे। आजम खां कुछ समय के लिए मंच पर आए, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि नेताजी नहीं आएंगे वह भी धीरे से चले गए। शिवपाल यादव को लेकर बताया जा रहा है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में हैं।

वहीं, नेता जी के एक बहुत ही करीबी और पार्टी के पदाधिकारी ने बताया है कि सबकुछ ठीक नहीं है। नेताजी काफी नाराज हैं। वह अखिलेश यादव के रवैए से पूरी तरह से टूट चुके हैं। अब वह किसी भी कार्यक्रम में क्या बोलेंगे इसको लेकर उनके माथे पर बल पड़ रहा है। वह मीडिया को क्या जवाब देंगे, इस लिए बचना चाहते हैं। यही वजह रही कि वह पार्टी कार्यालय में पिछले गेट से घुसे, जिससे लोग उनसे सवाल ने कर पाएं। घोषणा पत्र जारी होने के दौरान जय जय जय अखिलेश का नारा लगता रहा।

--Advertisement--