
www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। कैटरीना कैफ के लिए आजकल एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा है। यह टेंशन सिर्फ कलाकारों की नहीं, बल्कि टीम के हर व्यक्ति की होती है और वे चाह कर भी इससे भाग नहीं सकते।’ वैसे कैटरीना का चिंता करना तो जायज है।वो इसलिए क्योंकि उनकी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है। कैट का कहना है कि उनकी हर फिल्म की रिलीज से पहले उनका यही हाल होता है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘जब मेरी फिल्म की रिलीज होने में चार या पांच दिन बचे होते हैं मैं तनाव में आ जाती हूं।
मेरे पास अगर कोई भविष्य बताने वाली कांच की गेंद होती तो मैं आपको जरूर बताती। मैं भी उस तनाव से बच जाती जो मुङो पिछले कुछ दिनों से हो रहा है। ‘जग्गा जासूस’ ने मेरी धड़कनें तेज कर दी हैं।
मुझे पता नहीं क्या होने वाला है। जैसे आप पत्रकार हैं, वैसे मैं अभिनेत्री हूं। मेरे काम को लेकर अगर मैं हमेशा तनावग्रस्त रहूंगी तो मैं वह दबाव नहीं ङोल पाऊंगी लेकिन क्या करूं यह घबराहट और टेंशन मेरा पीछा ही नहीं छोड़ती।
सबके सामने भले ही मैं कितनी ही सामान्य क्यों न बनी रहूं लेकिन सच तो यही है कि फिल्म आने से पहले मेरी हालत खस्ता हो जाती है। उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। उन्हें डर है कि कहीं ‘जग्गा जासूस’ भी बॉक्स ऑफिस पर पिट न जाए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/5136