लखनऊ ।। योगी सरकार जहां बिजली देने का दावा पूरा कर रही है, वहीं डॉक्टर योगी की योजनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। वह इसमें मरीजों के जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
मामला हथरस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी का है। यहां 60 फीसदी जली हुई महिला का आपरेशन करने के लिए डॉक्टरों ने सारे कायदे-कानून ताक पर रख दिए। डॉक्टरों ने टार्च की रोशनी में ऑपरेशन कर दिए।
स्थानीय लोगों की माने तो यहां डीजल चोरी होती है। हर हाल में डॉकटर और प्रबंधक डीजल बचाना चाहते हैं। यही वजह है कि मरीज की जिंदगी से ज्यादा कीमती उन्हें डीजल लगता है।
इसे भी पढ़ें:
http://upkiran.org/3479
_399904474_100x75.png)
_749179200_100x75.png)


