www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
कन्नौज।। माता-पिता और बेटी के संबंध को आदर्श बनाने के प्रयत्न आपको हर कहीं देखने को मिलते हैं। लेकिन यूपी के कन्नौज में ऐसा नहीं है यहां एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मां-बाप ने सोने के लालच में आकर तांत्रिक को अपनी बेटी सौंप दी। तांत्रिक ने मासूम की बलि देने से पहले उसके साथ रेप भी किया।
जानकारी के मुताबिक, कन्नौज के रहने वाले महावीर प्रसाद (55) पेशे से सर्राफ हैं। व्यापार में घाटा होने के बाद महावीर पैसों की किल्लत से जूझ रहे थे। कथित तांत्रिक कृष्णा शर्मा ने महावीर को लालच दिया कि उसके घर में पांच किलो सोना गड़ा हुआ है और अगर वह अपनी बेटी कविता (15) की बलि देते हैं तो चंद घंटों में उन्हें यह सोना मिल जाएगा।
6 जून की रात मासूम को लेकर कन्नौज स्थित अन्नपूर्णा मंदिर गए। तांत्रिक ने मां-बाप के सामने ही कविता के कपड़े उतारे और मंत्र पढ़ने का ढोंग करने लगा। जिसके बाद उसने कविता के साथ रेप किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। तांत्रिक ने लाश का गला काटा और खून इकट्ठा किया और देवी मां को खून चढ़ाने की बात कहकर तांत्रिक कृष्णा वहां से निकल गया।
ऐसे हुआ खुलासा
कन्नौज के एएसपी केशव गोस्वामी ने आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ करते हुए पता लगाया। पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है और आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरु के दिशा-निर्देश पर ही तांत्रिक कृष्णा ने इस घटना को अंजाम दिया है।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/3755