
शास्त्री भवन में बैठक करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा है कि किसी भी कीमत पर नकल को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। परीक्षाओं के परिणाम समय से आएंगे और संस्कृत-अंग्रेजी को बढ़ावा मिलेगा।
योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा में आ रहे बदलावों को समायोजित कर शिक्षा पाठ्यक्रमों में सुधार करने तथा हर स्तर पर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्रों को अच्छी और गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, जिससे विद्यार्थी भविष्य में प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के बगैर कोई भी समाज अथवा देश प्रगति नहीं कर सकता है, इसलिए राज्य की नई सरकार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है।
मुख्यमंत्री 28 मार्च को शास्त्री भवन में प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इस स्तर पर अंग्रेजी व संस्कृत भाषाओं के पठन-पाठन पर विशेष जोर दिया जाएगा। बच्चों को स्कूल यूनीफार्म समय पर मिले और उसकी गुणवत्ता अच्छी हो।