img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। हरियाणा के हिसार की बीजेपी नेत्री विजेता मलिक ने बंगाल की घटना पर एक तस्वीर को फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर डालकर दंगा भड़काने का काम किया है। किसी ब्लॉग से उन्होंने यह तस्वीर उठाई और उसे बंगाल की फोटो बताकर चलाना शुरू कर दिया।

हकीकत यह है कि इस भाजपा नेत्री ने उस तस्वीर को आठ घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था जो अभी भी उनके फेसबुक टाइमलाईन और ट्विटर पर मौजूद है। तस्वीर पर लोग कमेंट करते रहे कि यह तस्वीर भोजपुरी फिल्म का दृश्य है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जिस भोजपुरी फिल्म में एक्टिंग की है, उसी फिल्म के सीन को भाजपा की महिला नेता विजेता मलिक ने फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाने लगीं। देखे वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?time_continue=12&v=0uCYdmXPDN0

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4933

--Advertisement--