img

नई दिल्ली ।। देश में पहली बार अखिल भारत विश्वकर्मा धर्म साधु-संत समावेश होने जा रहा है। कार्यक्रम की रूप रेखा स्वामी शिवात्मानंद सरस्वती द्वारा आज दिल्ली में फाइनल की जा रही है। कार्यक्रम द आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर ऑफ श्रीश्रीश्री रविशंकर के आश्रम कनकपुर रोड बंगलौर में होगा।

यूपी किरण हिन्दी समाचार पत्र को मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम 5 मई से शुरू होकर सात मई तक चलेगा। कार्यक्रम में मनु, मय, त्वष्ठा, देवज्ञ और शिल्पी महासभाओं व सभाओं के अध्यक्ष, विश्वकर्मा वंशज धर्मगुरु, महात्माओं, साधु, संतों, विश्वकर्मा भगवान के मंदिरों के पंडित व पुजारी, धर्मप्रचारक, ज्ञानी, विज्ञानी, विचारक, उच्च अधिकारीगण एवं पूरे देश की मीडिया से जुड़े विश्वकर्मा वंशज महानुभावों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के सेवादार दिनेश कुमार वत्स विश्वकर्मा हैं। कार्यक्रम में स्थान सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीन फोन लाइन जारी की गई है। ये फोन नंबर, 9845750766, 7795437749 व 8892985221 हैं।

--Advertisement--