img

www.upkiran.org

लखनऊ ।। इलाहाबाद में बसपा नेता की हत्या होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कल (मंगलवार को) आरोप लगाया कि Uttar Pradesh में जातिवादी घटनाएं (Racist incidents) होने के पश्चचात अब नेताओं की कत्ल करने का दौर आरम्भ हो गया है।

पढ़िए-घास काटने गयी युवती को रेप के बाद नाले फेंका, इस हालत में मिला शव

मिला जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी के नेता Rajesh Yadavकी इलाहाबाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया है कि राजेश यादव बीएसपी के नेता थे और इस बार भदोही की सीट से चुनाव लड़े थे।

पढ़िए-भाजपा MLA सुरेश तिवारी ने मनोज विश्वकर्मा को दी भद्दी-भद्दी गालियां, सुनिए AUDIO

मायावती ने कहा कि इस हत्या के अलावा मोहर्रम और दशहरा के दौरान भी यूपी के 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में हिंसा हुई है, जो सूबे की योगी सरकार की विफलता साबित हो रही है। मायावती ने आगे कहा कि ज्यादातर हिंसा भाजपा शासित राज्यों में हो रही है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष रामअचल समेत 2 अन्य नेताओं को तत्काल भदोही जाने के निर्देश दिए है। जो राजेश यादव के परिजनों को न्याय दिलाने का विश्वास दिलाऐंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/9561

http://upkiran.org/9603