img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

बुलंदशहर।। यूपी के बुलंदशहर में बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आयी है। कल रात हुई भारी बारिश से एक परिवार के लिए काल बनकर बरसी। इस भंयकर बारिश ने पूरा का पूरा परिवार मौत की नींद सो गया।

मामला बुलंदशहर के गुलावठी गांव चांदपुरा में कल रात हुई बारिश में एक मकान अचानक भर-भराकर गिर गया। ‌जब मकान गिरा उस वक्त उसमें रहने वाला परिवार सो रहा था और पूरा परिवार सोता का सोता ही रह गया।house collapse due to rain in bulandshahr and family of 4 died in itमिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पति, पत्नि और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। सुबह होने पर पड़ोस के लोगों ने जब जर्जर मकान को देखा तो उसमें दबे परिवार को निकाला जो मर सुबह तक मर चुके थे।house collapse due to rain in bulandshahr and family of 4 died in itपुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना की सूचना पुलिस के साथ ही मृत परिवार के रिश्तेदारों को भी दी गई।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4521

http://upkiran.org/4518

 

 

--Advertisement--