www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ ।। एक आईएएस अफसर जिसे हर सुविधा सरकार देती है, लेकिन एक महिला आईएएस ऐसी भी है जो अपने ऑफिस में साफ सफाई करती और झाड़ू तक लगाती है। यूपी की एक आईएएस अधिकारी ने साफ-सफाई करने के लिए न केवल ठान लिया है, उन्होंने शुरूआत भी कर दी है।
करनैलगंज तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात तेज तर्रार ट्रेनी आईएएस अर्चना वर्मा ने शुक्रवार को अपने आफिस में झाड़ू उठा ली। सुश्री वर्मा के दफ्तर में झाड़ू उठाने की खबर मिलते ही कर्मचारियों के पसीने छूट गए।
खबर के अनुसार, आईएएस अर्चना वर्मा दस बजे से पहले ही तहसील परिसर में अपने दफ्तर पहुंच गई थीं। तब तक कर्मचारी ताला खोल कर कहीं चला गया था और सफाई कर्मी नहीं पहुंचा था।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने झाड़ू उठा अपने ही नहीं दफ्तर के दूसरे कमरों की भी सफाई शुरू कर दी। इसकी खबर मिलते ही कर्मचारी भी भागे-भागे पहुंचे और मैडम के साथ सफाई में जुट गए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि अब नियमित रूप से वे अपने कार्यालय की सफाई करेंगी। गुटखा पान के सेवन पर पूरा प्रतिबंध रहेगा और खाने पर जुर्माना होगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस काम को लेकर शुक्रवार से काफी चर्चा हो रही।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/3766
_1403467442_100x75.jpg)
_1935089650_100x75.png)
_860838867_100x75.png)
_1598920471_100x75.png)
_1884125996_100x75.png)