www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
बैतूल/कैलाश नगर।। इसे कुदरत का करिश्मा कहें या विज्ञान का चमत्कार एक नाबालिग लड़की को 24 दिन बाद होश आया और होश में आते उसने अपने परिवार वालों को अपनी आपबीती सुनाई जिसको सुनकर उसका पूरा परिवार सकते में आ गया।
पीड़िता ने बताया कि उसके दोस्त सागर ने उसे बुलाया और रेप किया फिर अपने 5 दोस्तों के हवाले कर दिया। उसके बाद उन पाचों ने एक साथ गैंगरेप किया और इस दौरान उसे बेरहमी से पीटा गया। जिससे वो कोमा में चली गई।
वो अभी भी बहुत गंभीर हालत में है। मल्टीपल इंजरीज और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी है। फिर भी वो हिम्मत से काम ले रही है।
पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल की रात 11.30 बजे। सागर कुरारिया का फोन आया। वह मिलना चाहता था और वह घर में अकेली अपनी दादी के साथ थी।
PIX: पति मना रहा था गर्लफेंड के साथ रंगरेलियां, पत्नी ने कुछ इस तरह सिखाया सबक
लड़का बार-बार कॉल कर रहा था और आखिर में उसने धमकी दी यदि तू नहीं आई तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। उस दिन उसने पहली बार तू जैसे शब्दों का प्रयोग किया। रात को मैं कॉलोनी में आई। यहां एक सहेली और सागर की मुंहबोली बहन भी खड़ी थी।
लड़की गायब हो गई तो भाजपाइयों ने 20 मुस्लिम घरों को लगा दी आग, तनाव बरकरार
उससे सागर की हरकत के बारे में बताया तो वह बोली जाकर मिल ले। सागर बुरा लड़का नहीं है। इतने में सागर वहां आ गया और मेरे दोनों हाथ खींचकर मुझे मालवीय लॉन के पास एक झोपड़ी में ले गया। बात के दौरान उसने जबरन मेरे साथ बुरा काम किया। मैं घर जाने लगी तो एक चॉकलेट खिलाई संभवत: उसमें कुछ पदार्थ इंजेक्ट किया था।
प्रियंका चोपड़ा क्यों हैं मुसीबत में, पीएम मोदी के बाद फिर हो रही है चर्चा, देखे तस्वीरें
कमरे के गेट पर उसके पांच अन्य दोस्त अश्विन उइके, निखिल बोबड़े, गौतम भारद्वाज, अविनाश मेहरा और अविनाश बेले भी थे। इन पांचों के बारे में पूछा तो सागर ने मेरे सिर पर घूसा मारा और मैं बेहोश हो गई।
इतना ही देख पाई इनके हाथों में बेल्ट और रस्सी थी। इसके बाद क्या हुआ पता नहीं। मेरी आंखें खुली तो मैं नागपुर के अस्पताल में थी। ना पैर हिला पा रही थी ना हाथ। बोल भी नहीं पा रही थी।
कोल फील्ड के अस्पताल से उसे नागपुर रैफर कर दिया गया जहां 24 दिन तक वो कोमा में रही। जब होश आया तो उसने खुद के साथ हुई ज्यादती के बारे में परिजनों को बताया।
उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्त सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन कुछ दिन बाद जब पीड़िता की हालत कुछ बेहतर हुई तो उसने नया खुलासा किया कि घटना के दिन उसके साथ केवल उसका दोस्त सागर ही नहीं था बल्कि पांच दूसरे लड़के भी थे।
पुलिस की लचर कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है। इलाके की महिलाएं पीड़िता को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतर आई हैं। उनके मुताबिक अगर अगले दो दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो महिलाएं पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगीं।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/5239
http://upkiran.org/5227