img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। बहुज समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भले ही महागठबंधन से दूरी बनाई हो, लेकिन उन्होंने लक्ष्य 2019 की तैयारी आरम्भ कर दी है। उन्होंने मिशन 2019 के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान बनाया है।

पढ़ें-मायावती ने हरियाणा हिंसा के लिए खट्टर को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि…

खबर के अनुसार बसपा सुप्रीमो मायावती लोक सभाओं में अपने प्रभारी बनाने शरू कर दिए है। ये प्रभारी ही 2019 में सुप्रीमो मायावती के प्रत्याशी होंगे। इसके साथ सुप्रीमो मायावती अगले महीने 18 सितंबर से रैलियों के जरिए भीड़ जुटाकर विपक्षी को अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रही है।


सुत्रों के मुताबिक सुप्रीमो मायावती अपने लिए अभी से दोनों प्रकार विकल्प लेकर चल रही हैं। अभी से रैलियां और प्रत्याशियों का चयन करके वह ये भी दिखाना चाहती हैं कि उनकी पार्टी को भले ही सीटें कम मिली हों लेकिन सक्षम है।

पढ़ें-अखिलेश-मायावती के एक मंच पर आने की चर्चा के बीच , नरेश अग्रवाल ने दे दिया ये बयान 

यदि उन्हें अकेले चुनाव लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी वह तैयार है। यदि गठबंधन की राह खुलती है तो ये तैयारी विपक्षी दलों पर दबाव बनेगा। इसे उनकी अधिक से अधिक सीटें हासिल करने की रणनीति के तहत भी देखा जा रहा है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7867

http://upkiran.org/7332

--Advertisement--