
नई दिल्ली ।। उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय फौज द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जीकल स्ट्राइक्स करने की कहानी पर बनी ‘उरी द सर्जीकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ूब चल रही है। दो दिनों में फ़िल्म ने इतनी कमाई कर ली है कि जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। ट्रेड विश्लेषक को भी उम्मीद नहीं थी कि महज़ दो दिनों में ‘उरी’ इतनी कमाई कर लेगी।
विक्की कौशल अभिनीत और आदित्य धर निर्देशित उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक 11 जनवरी को रिलीज़ हुई। पहले दिन फ़िल्म ने ₹8.20 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले दिन की कमाई से ही उरी ने संकेत दे दिये थे कि फ़िल्म कम से कम पहले वीकेंड में तो बड़ा कारनामा करने वाली है और हुआ भी वैसा ही।
पढ़िए- कपिल शर्मा के इस काम से सुनील ग्रोवर को लगा बड़ा झटका, बंद होने वाला है शो
दूसरे दिन यानि शनिवार को उरी के कलेक्शंस में लगभग 52 फ़ीसदी का उछाल आया। फ़िल्म ने ₹12.43 करोड़ का झमाझम कलेक्शन किया। इस तरह दो दिनों में उरी ने ₹20.63 करोड़ अपने खाते में कर लिये हैं। कलेक्शंस की यही रफ़्तार अगर रविवार को भी जारी रही, जिसकी पूरी उम्मीद है, तो फ़िल्म ओपनिंग वीकेंड में ₹35-40 करोड़ के बीच कमा लेगी। उरी को माउथ पब्लिसिटी का भरपूर फ़ायदा मिल रहा है।
आपको बता दें कि फ़िल्म में यामी गौतम, मोहित रैना, परेश रावल और कीर्ति कुल्हरी अहम भूमिका में हैं। परेश रावल का किरदार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से प्रेरित है। वहीं, रजित कपूर प्रधान मंत्री के किरदार में हैं।