
www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
पटना।। अपने बयानों और ट्वीटस से धमाल मचाने वाले राज अध्यक्ष आजकल खुद ही आरोपों से घिरे हुए हैं, लेकिन आज उन्होंने फिर नए सिरे से बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ जोरदार गर्जना की है।
उन्होंने कहा है कि मैं मोदी की लंका को ध्वस्त कर दूंगा। छापा-छापा चिल्लाते हो ना, छापा तो हम मारेंगे 2019 में, बीजेपी को चैन से नहीं बैठने देंगे।
उन्होंने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस वाले लालू को डराने चले हैं, मैं किसी से डरता नहीं हूं, सुनो बीजेपी और आरएसएस वालों, लालू तुम्हें दिल्ली के सिंहासन से जल्द ही उतार देगा। मुझे डराने, धमकाने की कोशिश मत करो।
बीजेपी की जवानी अब खत्म हो चुकी है
लालू बोले बीजेपी की जवानी अब ख़त्म हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी जनता को चाहे जितना दिग्भ्रमित करने की कोशिश करें। अब उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलने जा रहा है। लालू ने अपने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि- गई जवानी फिर न लौटी, मलीदा खाओ मलीदा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़े
http://upkiran.org/2995