लखनऊ ।। झांसी के गरौठा से भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत अनोखे अंदाज से सत्र की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। विधायक जवाहर लाल राजपूत आज विधान भवन प्रांगण में बैलगाड़ी लेकर पहुंचे। विधानभवन के समक्ष जब वो बैलगाड़ी से सदन जा रहे थे तो लोगो का मजमा लग गया। सड़क पर चलने वाले लोग रूककर इस अनोखे अंदाज को देखने लगे। वहीं मीडियाकर्मियों में भी फोटो खींचने की होड़ दिखायी दी।
उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ और यह सत्र 15 से 22 मई तक चलेगा। विधानसभा सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा, विपक्षियों ने बिगड़ी कानून-व्यवस्था के विरोध में जमकर बवाल काटा और राज्यपाल के अभिभाषण पढ़े जाने के दौरान उन पर कागज के गोले फेंके।
देखिए वीडियो…
_1403467442_100x75.jpg)
_1935089650_100x75.png)
_860838867_100x75.png)
_1598920471_100x75.png)
_1884125996_100x75.png)