लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी को विश्वकर्मा समाज खुलकर इस चुनाव में समर्थन करेगा। बुलंदशर बसपा रैली में विश्वकर्मा समाज के हजारों कार्यकर्ता और नेता पहुंचे। इस दौरान मेरठ मंडल, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में विश्वकर्मा समाज के नेताओं कार्यकर्ताओं की गतिविधियां तेज हो गईं हैं।
विश्वकर्मा समाज की समस्याओं को लेकर मेरठ मंडल के जोनल क्वार्डिनेटर विजय विश्वकर्मा कहते हैं कि यह समाज हमेशा परिश्रमी रहा है। इसके बाद भी इनके उद्योगधंधों को लेकर सरकारों ने कोई सहयोग नहीं दिया। जातीय उत्पीड़न की समस्या भी अहम है। यही वजह है कि अब बहन मायावती की हम लोग खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
विजय विश्वकर्मा आगे कहते हैं कि सरकार आने पर इस समाज को पूरा ध्यान दिया जाएगा। अब हाशिए पर नहीं, मुख्यधारा में होगा यह समाज। विजय विश्वकर्मा के साथ बसपा नेता विनय विश्वकर्मा, मेरठ मंडल के महासचिव नरेश जाटव ने भी विश्वकर्मा समाज के लोगों का खुलकर स्वागत किया।
फोटोः बहुजन समाज पार्टी की मेरठ रैली में विश्वकर्मा समाज के नेता।
--Advertisement--