img

क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकरआज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने भारत में क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई. 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच के दौरान उनकी कई पारियों को आज भी लोग याद करते हैं. आज से पांच साल पहले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी सचिन के जन्मदिन का क्रेज पूरे भारत में किसी त्योहार की तरह ही मनाया जाता है. सचिन के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर सुबह से ही जन्मदिन की बधाइयां मिलने लगी हैं. 

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हर बार की तरह आज भी अनोखे ढंग में क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर को उनके 45वें जन्मदिन पर बधाई दी. सहवाग ने अब से कुछ देर पहले एक फोटो ट्‌वीट किया है, जिसमें सहवाग और सचिन नजर आ रहे हैं. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है- वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी! और बताऊं कि…

सहवाग ने आगे लिखा- उस शख्स को जन्मदिन की बधाई जो भारत में समय को रोक सकता है. क्रिकेट बैट को एक हथियार बनाने के लिए शुक्रिया, जिसे बाद मैं मेरे जैसे कइयों ने इस्तेमाल किया. #HappyBirthdaySachin. 

वीवीएस लक्ष्मण ने सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए लिखा- तुम हो और हमेशा प्रेरणा रहोगे. 

मोहम्मद कैफ ने लिखा- 2003 सेंचुरियन के दिन मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिनों में से थे. सिर्फ इसलिए नहीं कि हमने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मैच में हराया था बल्कि मैं आपसे सिर्फ 22 गज की दूरी पर था.

सुरेश रैना ने लिखा- वह शख्स, जिसने करोड़ों भारतीयों को जोड़ा और उनके चेहरे पर मुस्कान लाया.

विजेंदर सिंह ने बधाई देते हुए लिखा- आज भी सचिन-सचिन की गूंज रोंगटे खड़े कर देती है. 

आईसीसी ने भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- भारत के लिटिल मास्टर को जन्मदिन मुबारक, लीजेंड 

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने सचिन तेंदुलकर को प्रेरणा बताते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

प्रज्ञान ओझा ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाई दी.

सैयामी खेर ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाई दी.

आरपी सिंह ने सचिन तेंदुलकर को देश के युवाओं को प्रेरणा बताया. 

बीएस येदुयरप्पा ने भी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन के बधाई दी. 

राहुल बोस ने भी दी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई.

बैडमिंटन खिलाड़ी सिक्की रेड्डी ने इस अंदाज में दी सचिन को बधाई.

अंगद बेदी ने भी क्रिकेट के ‘भगवान’ को जन्मदिन की बधाई दी. 

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी शानदार पारियां लोगों के जेहन में ताजा हैं. सचिन 44वां जन्मदिन मना रहे हैं और हमारी तरह पूरी दुनिया उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रही है. क्रिकेट में लगभग 34,347 रन बनाने वाले सचिन का जन्म मायानगरी मुंबई में 24 अप्रैल, 1973 को एक मराठी परिवार में हुआ था.

--Advertisement--