
www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। यूपी की राजनीति में पिछले कुछ-दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। जिससे किसी पार्टी में उत्साह है, तो किसी पार्टी में मातम-सा महौल बना हुआ है। सपा के पूर्व एमएलसी बुक्कल नवाब के सपा छोड़ने पर उनके बुरे दिन शुरू हो गए है।
अखिलेश-मुलायम को लेकर सपा के पूर्व सचिव अमर सिंह ने दिया ये बड़ा बयान
भाजपा में गए बुक्कल नवाब को 6.94 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा। पूर्व एमएलसी बुक्कल नवाब सोमवार को भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वही नए-नवेले भाजपा में आये बुक्कल नवाब को कुल 6.94 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा गया है।
योगी सरकार ने दिया शिक्षामित्रों को झटका, आंदोलन तेज होने के आसार
यह नोटिस पूर्व एमएलसी को जियामऊ में गलत तरीके से मुआवजा लेने के मामले में दिया गया है। सोमवार को भाजपा में शामिल हुए बुक्कल नवाब को 6.94 करोड़ का रिकवरी नोटिस मिल चुका है।
…इसलिए अमित शाह की 3 साल में 300 फीसदी बढ़ी संपत्ति की खबर हटा दी
तो वहीं बुक्कल नवाब की हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में गलत तरीके से बनी बिल्डिंग भी मौजूद है। लखनऊ विकास प्राधिकरण बुक्कल नवाब की बिल्डिंग गिराने का पहले ही नोटिस दे चुका है।
अब देखने यह है कि भाजपा बुक्कल नवाब जांच से बचाती है या नहीं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/6227
--Advertisement--