सहारनपुर हिंसा: पीड़ित ने बताया, उन्होंने हमें भेड़-बकरियों की तरह काटा

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

उत्तर प्रदेश/सहारनपुर।। यूपी के सहारनपुर में जातीय हिंसा की आंच से झुलस रहा है। जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल हुए 80 साल के फूल सिंह अभी भी उस खौफनाक मंजर को याद करके सिहर उठते हैं।

फूल सिंह उन पीड़ितों में से एक हैं, जो अस्पताल में अपने गंभीर घावों का इलाज करा रहे हैं। अस्पताल के बेड पर लेटे फूल सिंह ने अपने साथ हुई वारदात को याद करते हुए बताया, ‘उन्होंने हमारी कार रुकवाई।

वे अंदर आए और तलवार से मेरी गर्दन काटने की कोशिश की। मैंने अपना सिर बचाने के लिए हाथ ऊपर कर लिए। मेरा हाथ करीब-करीब कट गया।

इसके बाद उन्होंने तलवार से मेरे पैर पर वार किए। मांस और हड्डियों को काटती तलवार को मैं महसूस कर सकता था। उन्होंने हमें भेड़-बकरियों की तरह काटने की कोशिश की।’

मेडिकल वॉर्ड के डॉ अजीत चौधरी ने बताया कि अगले 48 घंटे तक उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके अलावा, बाकियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं, 29 साल के मोहम्मद अकबर को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह मायावती के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। गोली उनके गर्दन को चीरती हुई बाहर निकल गई।

वह मायावती के कार्यक्रम में इसलिए गए क्योंकि उन्हें लगता था कि ‘दलितों और मुसलमानों का एक साथ आना बेहद जरूरी है।’

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़े

 

http://upkiran.org/3178

Related News