img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

इलाहाबाद/लखनऊ।। यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ दिनों पहले लखनऊ और कानपुर में जमकर विरोध हुआ है। एक तरफ विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुबह से हाईकोर्ट के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है । हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर धमकी भरा खत मिला है। जिसमें आज शुक्रवार को हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी लिखी गयी है।

खत को सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की यूनिट ने देखा। जिसकी सूचना कमांडेंट समेत डीएम व एसएसपी को दी गई । खत को किसने रखा यह पता लगाने के लिये क्राइम ब्रांच की 10 टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

धमकी भरे खत में कहा गया है कि पूर्व मंत्री आजम खां को हाईकोर्ट बुलाया गया। अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग कर उनपर अभद्र टिप्पणी की गई। इसका बदला शुक्रवार को लिया जाएगा और शुक्रवार को हाईकोर्ट बम से उड़ा दिया जायेगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/3742

--Advertisement--