www.upkiran.org
नई दिल्ली ।। Bollywood Actress सुष्मिता सेन social media पर हमेशा Active रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस की एक फोटो और वीडियो शेयर किया है। फोटो ऐसी है कि कोई भी एक बार देखे तो वह उसका दिवाना हो जाएगा।

पढ़िए- PICS- इस हिरोइन ने जब सोशल मीडिया पर दिखाई अश्लील तस्वीरें तो आने लगे सेक्सी कमेंट
Photos में सुष्मिता सेन अपने सिक्स पैक दिखा रही है। जिसे बनाने के पीछे कई लड़के दीवाने रहते हैं। 42 वर्ष की आयु में इस Bollywood actress ने अभी तक शादी नहीं की है। इस Photo को देखते ही बहुत सारे फैंस ने उन्हें शादी का प्रपोजल तक दे डाला है। सुष्मिता ने अपने 42वें जन्मदिन पर वह अपनी पसन्द के बॉडीशेप में वापस आना चाहती हैं।

Instagram पर शेयर की इस Photo में सुष्मिता ने टी-शर्ट को मुंह में दबा रखा है। उनके
सिक्स पैक एब्स साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, वो शेप में वापस आने के लिए फिटनेस ट्रेनिंग ले रही हैं। देखिए वीडियो-
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/11158
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)