img

Up kiran,Digital Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम दौरे के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। डिब्रूगढ़ में आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने असम की सांस्कृतिक पहचान का अपमान किया है। उनका आरोप था कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पारंपरिक ‘गमोसा’ पहनने से इनकार कर दिया, जबकि अन्य सभी अतिथियों ने इसे सम्मानपूर्वक स्वीकार किया।

डिब्रूगढ़ की रैली से कांग्रेस पर साधा निशाना

असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने खानिकर परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर की संस्कृति भाजपा के लिए सिर्फ प्रतीक नहीं, बल्कि सम्मान का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा रहते हुए असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट की परंपराओं के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का जिक्र कर उठाया विवाद

अमित शाह ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस के ‘एट होम’ कार्यक्रम के दौरान सभी मेहमानों को असम का पारंपरिक गमोसा भेंट किया गया था। उनके मुताबिक विदेशी मेहमानों से लेकर देश के बड़े नेता तक सभी ने गमोसा पहना, लेकिन राहुल गांधी अकेले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने इसे पहनने से इनकार कर दिया। शाह ने इसे असम की संस्कृति के प्रति असम्मान करार दिया।

‘पूर्वोत्तर का अपमान भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी’

गृह मंत्री ने कहा कि किसी नेता को अपनी व्यक्तिगत पसंद का अधिकार हो सकता है, लेकिन भाजपा पूर्वोत्तर की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी व्यवहार स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार में असम की सांस्कृतिक पहचान और परंपराएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

कांग्रेस शासन पर विकास और सुरक्षा को लेकर सवाल

अमित शाह ने कांग्रेस के लंबे शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी ने असम को क्या दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के दौर में राज्य को हिंसा, संघर्ष और युवाओं की जान जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

घुसपैठ के मुद्दे पर फिर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा

घुसपैठ को लेकर भी शाह ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस संवेदनशील मुद्दे को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ा। शाह के अनुसार भाजपा सरकार आने के बाद असम में घुसपैठ पर नियंत्रण हुआ है और आगे भी अवैध रूप से देश में घुसे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाएगा।

धेमाजी में बड़ा दावा: ‘सात जिलों में बदली जनसांख्यिकी’

धेमाजी में दिए बयान का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के करीब बीस साल के शासन में असम के सात जिलों—धुबरी, बारपेटा, दरांग, मोरीगांव, बोंगाईगांव, नगांव और गोलपारा—में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई। उन्होंने दावा किया कि इन जिलों में घुसपैठियों की आबादी बढ़कर करीब 64 लाख तक पहुंच गई है। शाह ने कहा कि अगर इस पर रोक लगानी है तो आने वाले चुनाव में भाजपा को समर्थन देना जरूरी है।