img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। ड‍िप्टी CM शनिवार को ‘विजनरी ऑफ उत्तर प्रदेश’ प्रोग्राम के जरिए राज्य की विभूतियों का सम्मान करेगी। इन विभूतियों ने अपनी प्रतिभा और काम के दम पर न सिर्फ यूपी को एक नई पहचान दी है।

बल्कि देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना अहम योगदान दिया है। ग्राम के चीफ गेस्ट ड‍िप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. द‍िनेश शर्मा होंगे।

राजधानी के होटल रेनेसां में शाम 6 बजे से ऑर्गनाइज होने वाले इस प्रोग्राम में जिन हस्तियों के कामों की पूरी दुनिया सराहना करेगी, उनके नाम इस तरह हैं।

1. सुनीता गांधी (ग्लोबल क्लास रूम)
2. भारती गांधी (सिटी मॉन्टेसरी स्कूल)
3. डॉ. विशाखा त्रिपाठी (अध्यक्षा जगद्गुरू कृपालु परिषद)
4. रजत प्रकाश (मैनेजिंग डायरेक्टर एथीना लीगल)
5. ऊषा अवस्थी (उम्मीद एनजीओ)
6. राजेश सिंह (चेयरमैन कुंवर ग्लोबल स्कूल एंड दयाल ग्रुप)
7. राधेश्याम दीक्ष‍ित (चेयरमैन आरएसडी ग्रुप)
8. डॉ. आशुतोष वर्मा (सेक्रेटरी यूपी पिडियाट्र‍िक एंड चिल्ड्रेन मेडिकल सेंटर)
9. आलोक दीक्ष‍ित (स्टॉप एसिड अटैक्स)
10. पीके श्रीवास्तव (एडिशनल सीईओ, लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड)
11. समीर त्रिपाठी (चेयरमैन एंड एमडी, मेधाज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड)
12. सौरभ शिवहरे (चेयरमैन एंड एमडी, कपिला कृषि उद्योग लिमिटेड)
13. संजय त्रिपाठी (मैनेजिंग डायरेक्टर, एसआर टूर्स एंड ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड)

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़े

 

http://upkiran.org/3254

--Advertisement--