यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ ।। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की महिलाओं के बारे में सोंच को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। उनकी महिलाओं के ऊपर यह विवादित टिप्पणी पहले आ जाती तो वह शायद सीएम न बनते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी इस विवादित टिप्पणी को लेकर घिर गए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने लेख में लिखा है कि महिलाओं को आजादी की नहीं, संरक्षण की जरूरत है। अब इस विवादित लेख के सामने आने के बाद कांग्रेस समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियों ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने लेख में लिखा है कि हमारे शास्त्रों में जहां स्त्री की इतनी महिमा वर्णित की गई है, वहीं उसकी महत्ता और मर्यादा को देखते हुए उसे सदा संरक्षण देने की बात भी कही गई है। जिस तरह से ऊर्जा को यदि खुला छोड़ दिया जाए, तो वह व्यर्थ और विनाशक भी हो सकती है, वैसे ही स्त्री स्वरूपा को स्वतंत्रता की नहीं, उपयोगी रूप से संरक्षण और चैनलाइजेशन की जरूरत है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस लेख को लेकर महिलाओं से माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जहां एक ओर पीएम मोदी महिलाओं को समानता का हक देने की बात करते हैं, वहीं पर ये लेख महिलाओं को लेकर भाजपा की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इसकी निंदा करनी चाहिए।
--Advertisement--