img

www.upkiran.org

लखनऊ।। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक 35 से अधिक कैबिनेट की बैठकें हो चुकी हैं। इसी क्रम में आज यानि मंगलवार 31 अक्टूबर को CM योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से लोक-भवन में शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे और इसकी अध्यक्षता CM योगी करेंगे।

पढ़िए- योगी दिलाएंगे खादी उत्पादों को विशिष्ट ब्रांड के रूप में पहचान, युवाओं को मिलेगा रोजगार

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कई अहम-प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। पिछले कैबिनेट-बैठक में लिये गये कुछ अहम फैसले-सोमवार को योगी सरकार ने एक कैबिनेट-बैठक का आयोजन किया था। जिसमें कुल 8 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।

1)-70 जिलों के भू-मानचित्रों को डिजिटल किया जायेगा
2)-5 करोड़ 21 लाख की धनराशि राज्य-अंश होंगा भारत सरकार की योजना में
3)-यूपी अधीनस्थ की राजस्व निरीक्षक सेवा नियमावली में संसोधन किये गये। 4281 पद स्वीकृत हैं।
जिसमें 25 फीसदी पद लोकसेवा-आयोग के माध्यम से और बाकी 75 फीसदी पद जिसमें 55 फीसदी लेखपाल-संवर्ग, 18 पद अमीन-संवर्ग से भरे जाने हैं।
4)-चट्टान-ग्रेनाइट , डोलो-स्टोन, सिलिका-सेंड, पैराफाइड आदि के खनन को ई-टेंडर से किये जाने को लेकर नोडल-एजेंसी के निर्धारण को मंजूरी मिली।
5)-सरकार द्वारा मेटल स्क्रेप-ट्रेडिंग कारपोरेशन को नोडल-एजेंसी बनाया गया।
6)-लघु एवं सीमांत-किसानों के कुक्कुट-पालन को लेकर प्रस्ताव आया जिसे हरी-झंडी दी गयी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/11024

 

--Advertisement--