img

भारत में घूमने को इतना कुछ है कि आप जितना भी घूम लें तो भी बहुत कुछ छूट ही सकता है। आज हम सफर की बात करेंगे वो भी ट्रेन के सफर के बारे में।

जी हां, दरअसल आपने यहां इतने खूबसूरत रेलवे लाइन है जो यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में भी आते हैं। आपने भी इनमें से कइयों के बारे में सुना होगा और आपका मन भी होगा कि आप इस जगह पर सफर जरुर करें। ये रेलवे लाइन्स खूबसूरत पहाड़ों के बीच से गुजरती है जिसका दृश्य आप कभी नहीं भूल सकते हैं। तो आइए जानते हैं हम इन तीन रेलवे लाइनों के बारे में जिससे अगर आप यात्रा करते हैं तो ये काफी यादगार सफर हो सकता है।

अगर यहां नहीं घूमे तो जिंदगी में क्या घूमे

सबसे पहले कालका शिमला रेलवे लाइन है वो काफी मशहूर है। कालका से शिमला तक पहुंचने का एक लोकप्रिय तरीका है। ये रेलवे लाइन 1913 में बनकर तैयार हुई थी और यह भारत में सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्राओं में से एक है। ये हैं 20 रेलवे स्टेशन, 103 सुरंगों और 800 पुलों के अविश्वसनीय मोड़ों से गुजरते हुए कम से कम 96 किलोमीटर का सफर तय करती। पूरी यात्रा में लगभग पाँच घंटे लगते हैं।

नीलगिरी माउंटेन रेलवे भी बहुत ज्यादा मशहूर है। ये भारत का एकमात्र मीटर गेज रेलवे है। नीलगिरी माउंटेन रेलवे पर चलती ऊटी के हिल स्टेशन की यात्रा मुख्य रूप से होती है। ये बहुत ज्यादा आकर्षित है जिसे अंग्रेजों ने चेन्नई जाने के लिए बनवाया था। रेलवे लाइन से होते हुए घने जंगलों के बीच पहाड़ियों के बीच से निकलती है। 46 किलोमीटर दूर होते हुए ऊटी तक चलती है और 32 पुलों और 16 सुरंगों से होकर गुजरती है। सबसे अच्छे दृश्य यहां पर देखने के मिलते हैं।

दार्जिलिंग ट्रेन भी काफी मशहूर है। दार्जिलिंग में अधिकारिक तौर पर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के नाम से भी जाना जाता है। भारत की एतिहासिक माउंटेन रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेन है जो यात्रियों को पूर्वी हिमालय पहाड़ियों से होते हुए दार्जिलिंग की ऊँची पहाड़ियों की ओर हरे भरे चाय के बागानों को दिखाते हुए ले जाती है।

--Advertisement--