एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। उन्हें IPL 2023 में अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में इंक्वायरी के लिए बुलाया गया है। इस अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से Viacom को करोड़ों का घाटा हुआ है। एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है।
अदाकारा तमन्ना भाटिया फेयरप्ले ऐप पर अवैध रूप से IPL 2023 मुकाबलों की स्ट्रीमिंग को लेकर मुसीबत में फंस गई हैं। इससे पहले इस मामले में एक्टर संजय दत्त को भी महाराष्ट्र साइबर सेल ने 23 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। मगर चूंकि वह भारत में नहीं थे, इसलिए उन्होंने बयान रिकॉर्ड कर भेजने का अनुरोध किया। अब इस मामले में तमन्ना भाटिया भी शामिल हो गई हैं। इस संबंध में एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
बता दें कि सन् 2022 में, Viacom 18 ने 2023 से 2027 तक के IPL सीज़न के लिए डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए। द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए कंपनी ने लगभग 23758 करोड़ की डील की है। इसके साथ ही नेटवर्क 18 ने 951 करोड़ में WPL के ग्लोबल मीडिया राइट्स भी खरीदे।
--Advertisement--