img

उत्तर प्रदेश में पांच IPS अफसरों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। ट्रांसफरों में कानपुर में तैनात दो IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

शासन ने देर रात्रि पांच IPS अफसरों का तबादला किया है। इनमें कानपुर जिले में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध एंव मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी को पुलिस महानिदेश (प्रोवजनिंग) पीएसी हेड क्वाटर से अटैच किया गया है। उनके बजाय विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर कमिश्नरेट में उसी पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार कमलेश कुमार दीक्षित पीएसी 37वीं वाहिनी सेनानायक कानपुर से लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार चन्द्र प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात किया गया है। वहीं IPS सुरेश्वर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में नई जिम्मेदारी दी गई है।

--Advertisement--