नहले पे दहला : लोकगायिका का सवाल - क्‍या कंगना ही देश की बेटी? बीजेपी हुई सन्न

img

यूपी किरण डेस्क। अक्सर विवादों में रहने वाली सिनेमा अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की कथित टिप्पणी से चुनावी माहौल सरगर्म हो गया है। बीजेपी इस मामले को तूल देने में जुटी है। सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त हो गया है। इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार एवं राष्ट्रीय महिला आयोग से सवाल किया है कि उनका अपमान करने वालों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी?

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग कर सवाल किया है कि क्या महिला आयोग सिर्फ बीजेपी की महिला प्रत्याशियों के लिए लड़ाई लड़ेगा, क्या वह देश की बेटी नहीं हैं और क्या उनके अपमान का कोई मतलब नहीं है। नेहा ने आगे लिखा कि जिन लोगों ने उनके नाम पर अपमानजनक ट्रेंड चलाकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जती की, उन्हें कब सजा मिलेगी या सम्मान की लड़ाई उन्हें अकेले ही लड़नी पडेगी। लोकतांत्रिक देश में सवाल पूछने की इतनी बड़ी सजा क्यों दी जा रही है ?

लोकगायिका नेहा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि मिया खलीफा के साथ मेरी फोटो लगाकर मुझे ट्रेंड करवाया जा रहा है और प्रताड़ित कर रहे हैं क्या ये किसी को नहीं दिखता? क्या सिर्फ कंगना रनौत ही देश की बेटी है? ऐसे बचाई जाएगी बेटी? बताते चलें कि कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं। होली के दिन कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की एक पोस्ट के बाद बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ सक्रिय हो गयी है।

गौरतलब है कि लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का एक गीत,  'यूपी में का बा' वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान खूब मशहूर हुआ था। इसी तरह 2020 में उनका गीत  'बिहार में का बा' भी चर्चा में था। नेहा अपने गीतों के बोल खुद लिखती हैं। इसके अलावा भी नेहा सिंह राठौर मंहगाई, बेरोजगारी और अन्य बुनियादी जनसमस्याओं को लेकर अपने गीतों के जरिये पीएम मोदी से सवाल करती नजर आती हैं।  

Related News