img

छत्तीसगढ़ के जनपद बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। चीफ मिनिस्टर विष्णुदेव साय ने कटला की हत्या पर दुख जताया है। एक्स हैंडल पर जारी शोक संदेश में सीएम ने कहा है, ''नक्सलियों से हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।'

जिले के एसपी ने बताया कि बीजेपी मंडल संयोजक और जिले सदस्य तिरुपति बीती रात्रि शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रास्ते में नक्सलियों ने घात लगाकर उनपर जानलेवा अटैक किया। लोगों ने उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि ये घटना तोयनार गांव में बीती रात्रि लगभग आठ बजे हुई।

क्षेत्र में नक्सली काफी वक्त से बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे। नक्सली बीते वर्ष बीजेपी के नीलकंठ ककेम की 5 फरवरी, बीजेपी के सागर साहू की 10 फरवरी, बीजेपी के रामधर अलामी की 11 फरवरी, 29 मार्च को बीजेपी के रामजी डोडी, 21 जून अर्जुन काका , 20 अक्टूबर को मोहला मानपुर में बिरझू तारम और 4 नवंबर को बीजेपी के रतन दुबे का मर्डर कर चुके हैं।

--Advertisement--