img

विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी मीटिंग मंगलवार को दिल्ली में हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें सीट शेयरिंग पर सहमति बनी। बैठक में पीएम पद की उम्मीदवारी और संयोजक को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर बहुत जल्द ही निर्णय लिया जाएगा इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया कि जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है।

मीटिंग में एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के संस्थापक एवं राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों की हवा टाइट कर दी थी। उन्होंने पंजाब के लिए सारी 13 सीटों की मांग कर दी थी।

वहीं गठबंधन की मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, चौथी मीटिंग में गठबंधन के 28 सियासी दलों ने हिस्सा लिया और पार्टी के नेताओं ने अपने अपने विचार रखे।

कांग्रेस चीफ ने कहा कि पहले राज्य स्तर पर सीटों के तालमेल पर बात होगी और यदि कोई मुद्दा आया तो नेशनल लेवल पर बात होगी। इंडिया गठबंधन की बैठक लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री फेस को लेकर भी चर्चा हुई।

मीटिंग में ये भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री पद के बारे में फैसला इलेक्शन में जीत के बाद होगा। हालांकि एमडीएमके के नेता वाइको ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दलित चेहरे के तौर पर कांग्रेस चीफ खड़गे के नाम का प्रस्ताव दिया है।

--Advertisement--