img

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी और एक शून्य से सीरीज जीत ली। टेस्ट सीरीज तो अब खत्म हो चुकी है लेकिन अब बारी है वनडे क्रिकेट की और 50 50 ओवर की ये सीरीज जो है वो 27 जुलाई से शुरू होने वाली है और इस वनडे सीरीज के लिए अब वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। कौन कौन से खिलाड़ियों को वनडे के लिए मौका मिला है और कौन से हैं वो दो तूफानी खिलाड़ी जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। पूरी डिटेल में आपको बताएंगे।

दरअसल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अब वेस्टइंडीज ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में ना तो आपको जेसन होल्डर खेलते हुए दिखाई देंगे और ना ही खेलेंगे निकोलस पूरन। वनडे सीरीज के लिए इन दोनों धांसू खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। आईये आपको बताते हैं कि कौन कौन से खिलाड़ियों को मौका मिला है इस वनडे सीरीज के लिए।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर हम बात करें शाई होप की तो वो आपको कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे जबकि रोवमैन पावेल जो हैं इस टीम में वाइस कैप्टन का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा एलेक्स को भी वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और जिस तरीके से उन्होंने टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। हो सकता है कि वनडे में भी उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल जाए।

इसके अलावा यानिक क्यारियां हैं, टीसी काटी है, डॉमिनिक ड्रेक हैं। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर की टीम में वापसी हुई है। अल्जारी जोसेफ हैं, ब्रेंडन किंग हैं। काई मेयर है। गुड केश मोती है। जेडन सीए हैं, रोमारियो शेफर्ड हैं, केविन सिंक्लेयर हैं और इसके साथ ही साथ ओशेन थॉमस की भी टीम में वापसी हो गई है। तो ये हैं वो खिलाड़ी जिन्हें वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज खेलने के लिए चुना है। इसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में वापसी कर रहे हैं। एक है शिमरोन हेटमायर और दूसरे हैं ओशेन थॉमस।

 

--Advertisement--